
UP news
वाराणसी : 20 बीघा पट्टा की जमीन पर दंबगों का कब्जा, शिकायतकर्ता ने की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल से मांगी रिपोर्ट
वाराणसी। जमीन पर कब्जा की शिकायतों का अंत नहीं हो रहा। कहीं दबंग तो कहीं आपस मे एक दूसरे की जमीन हड़पने, बेचने का खेल जारी है। अफसरों की जन सुनवाई के दौरान प्रायः इस तरह की शिकायतें आ रही हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शुक्रवार को जिला राइफल क्लब सभागार में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इसमे भी जमीन पर कब्जा को लेकर कई शिकायतें आई। ब्लाक पिंडरा के ग्राम चमरू के ग्रामीणों ने शिकायत की कि मिलीभगत से दबंगों ने 20 बीघा पट्टा की जमीन पर कब्जा जमा लिया है।
इसी क्रम में एक शिकायतकर्ता ने कहा कि जिला पंचायत हरहुआ सेक्टर नम्बर-1 ग्राम सभा हरहुआ सब्जी मंडी के पास काफी समय से 200 मीटर चकरोड मार्ग कच्चा पड़ा हुआ जिसको इंटरलाकिंग, सीसी मार्ग बनवाने हेतु आवेदन दिया।
जिलाधिकारी ने बीडीओ हरहुआ को इसका परीक्षण कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पिंडरा के ग्राम चमरु व मुर्दी, गरथमा के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से शिकायत की गयी कि गांव की आबादी के आसपास ही गांव का गंदा पानी नाली के अधूरे निर्माण के कारण इकट्ठा हो रहा है, खडंजा मार्ग भी काफी जर्जर हो गया है।
जिलाधिकारी/एडीएम प्रोटोकॉल द्वारा एसडीएम पिण्डरा को गांव की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया है। विभिन्न तहसीलों में भूमि विवाद, पैमाइश, सम्पत्ति के बंटवारे, चकमार्ग निर्माण आदि समस्याओं से सम्बंधित शिकायती पत्र प्राप्त हुए डीएम ने निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया