Headlines
Loading...
लखनऊ विश्वविद्यालय : पीजी के छह विषयों में हुआ सीटों का आवंटन, 23 अक्टूबर तक जमा करनी होगी फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय : पीजी के छह विषयों में हुआ सीटों का आवंटन, 23 अक्टूबर तक जमा करनी होगी फीस

लखनऊ । विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 में परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए छह विषयों में मंगलवार को सीट आवंटन कर दिया। इसमें सोशल वर्क, हिन्दी, पालिटिकल साइंस, मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी और मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन) विषय शामिल है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद अपनी लॉग इन आइडी पर इसे देख सकेंगे। इसमें जिस रैंक तक के अभ्यर्थियों को सीट आवंटन किया गया है, उसकी रैंक कटआफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध कराई गई है। जिन अभ्यर्थियों की सीट आवंटित हुई है,उनकी शैक्षिक अर्हता की जांच संबंधित विभाग की ओर से आनलाइन की जाएगी। विभाग की जांच के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को फीस आनलाइन अपनी लागइन के माध्यम से जमा करनी होगी। इसकी अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है।