Headlines
Loading...
तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़े 23 मछुआरे, रिहाई के लिए सीएम स्टालिन ने की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग

तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़े 23 मछुआरे, रिहाई के लिए सीएम स्टालिन ने की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग


तमिलनाडु । मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर राज्य के 23 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने में हस्तक्षेप की मांग की. बता दें कि इन मछुआरों को हाल ही में श्रीलंकाई नौसेना (Sri Lankan Navy) ने गिरफ्तार किया है. वर्तमान में श्रीलंका में सभी मछुआरे रिमांड पर हैं.

सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में श्रीलंकाई प्राधिकरण द्वारा मछुआरों की गिरफ्तारी की बार-बार होने वाली घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पीएम मोदी से इस मामले का स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया है.श्रीलंकाई नौसेना ने 11 अक्टूबर को भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट के मुताबिक देश के क्षेत्रीय जल में कथित रूप से अवैध शिकार करने के आरोप में दो ट्रॉलर जब्त भी किए गए हैं. श्रीलंकाई नौसेना ने उत्तरी प्रांत के पॉइंट पेड्रो क्षेत्र में वेत्तिलाकेनी के तट से मछुआरों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए मछुआरे तमिलनाडु के नागपट्टिनम के निवासी हैं.



अवगत सूत्रों ने कहा कि मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ लिया था और उनसे अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पार करने के उनके कार्य के बारे में पूछताछ की गई. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के कांकेसंथुराई नौसेना शिविर में ले जाया गया था. तमिलनाडु के नागपट्टिनम में मछुआरा समुदाय ने दुख व्यक्त किया कि वे पहले से ही कोरोना महामारी के कारण भारी नुकसान से जूझ रहे हैं और इस तरह की घटनाएं उनके दुख को बढ़ा रही हैं.

इससे पहले अगस्त में, तमिलनाडु के मंडपम के मछुआरों के एक समूह ने श्रीलंकाई नौसेना पर उनकी नाव पर पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया था. कथित घटना दोनों देशों के बीच पाक जलडमरूमध्य में श्रीलंका के नेदुन्थीवु और भारत के रामेश्वरम के बीच स्थित एक कच्छथीवु द्वीप के पास हुई. रामेश्वरम के जयपॉल के रूप में पहचाने जाने वाले एक मछुआरे को कथित श्रीलंकाई हमले के परिणामस्वरूप चोटें भी आईं थी. श्रीलंकाई नौसेना (Sri Lankan Navy) के जवानों ने उन पर कथित रूप से गोली चला दी. हालांकि, इस घटना में वे बाल बाल बच गये. मछुआरों के प्रतिनिधि और अरोकियाम (Arokiam) ने बताया कि श्रीलकाई नौसेना द्वारा की गयी गोलीबारी में कम से कम चार नौकाओं को क्षति पहुंची, जिन पर वे सवार थे और दो नावों से एक-एक गोली बरामद की गई.