![यूपी : छठ पूजा और दीपावली पर लखनऊ-दिल्ली के बीच चलेंगी 25 जनरथ बसें, 24 तारीख की रात से बुकिंग शुरू](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiGqFOI4uhUjhsHB8sjHy4su7zvfOLuIAvnDbfe1x5mofBGKObRFFPXo_TLASzyRdSQ2R1XsZ8arkFtq1IFaFZCqJlSvJWQS3qev0M67T8FhLZ3bONLfPwi34jrRcH8C9InHBs1WYatDUw/w700/1634981544140496-0.png)
UP news
यूपी : छठ पूजा और दीपावली पर लखनऊ-दिल्ली के बीच चलेंगी 25 जनरथ बसें, 24 तारीख की रात से बुकिंग शुरू
लखनऊ. दीपावली का त्योहार आते ही अन्य राज्यों में बैठे लोग अपने घर जाने के लिए निकल जाते हैं. इसके चलते ट्रेनों में और बसों में सीटें फुल हो जाती हैं. जिसके मद्देनजर हर साल की तरह इस साल भी रोडवेज प्रशासन ने 25 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. इसके पहले बढ़ती भीड़ को देखते हुए दीपावली स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया गया है. रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ-दिल्ली के बीच 25 जनरथ चलाने की फैसला किया है. जिसकी बुकिंग आज रात से शुरू हो जाएगी.
त्योहार को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा लिए गए इस फैसले से लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर करना आसान होगा. रोडवेज प्रशासन ने ट्रेनों व बसों में भीड़ को देखते हुए लखनऊ-दिल्ली रूट पर 25 अतिरिक्त एसी जनरथ बसों का बेड़ा लगाया है. इन बसों की बुकिंग आज रात से शुरू हो जाएगी. जिसको दिल्ली से लखनऊ या लखनऊ से दिल्ली जाना है वो एडवांस व तत्काल सीटों की बुकिंग कर सकते हैं. ये सुविधा दीपावली के मद्देनजर दी गई है जिससे जो लोग त्योहार पर अपने घर जाना चाहते हैं वो आराम से अपने घर पहुंच जाए.
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि अतिरिक्त बसों का किराया और समय सारिणी परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज कर दिया गया है. वेबसाइट पर यात्री किराया व अन्य जानकारी ले सकते हैं. बसों में एडवांस व तत्काल में सीटों की बुकिंग 24 तारीख की रात 12:00 बजे से शुरू होगी. यात्रियों को सस्ते किराए वाली एसी जनरथ बसों का किराया 960 रूपये के आसपास होगा. बसों के संचालन को समयनुसार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए किया जाएगा. इन बसों से दिल्ली में रहकर पढ़ रहे छात्रों व नौकरी कर रहे लोगों को सहूलियत मिलेगी.