National
25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आएंगे पीएम मोदी , यूपी के नौ मेडिकल कालेजों की देंगे सौगात
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश को एक साथ नौ मेडिकल कालेजों का तोहफा देंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सिद्धार्थनगर समेत सभी नौ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर इनके संचालन की संस्तुति प्रदान कर चुका है। इन 9 मेडिकल कालेजों के लोकार्पण के बाद प्रदेश में एमबीबीएस की नौ सौ सीटें बढ़ जाएंगी। पहले इन कालेजों के लोकार्पण की योजना 30 जुलाई को थी लेकिन नेशनल मेडिकल काउसिंग (एनएमसी) की संस्तुति के अभाव में लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित हो गया था। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जाएजा लेने जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर में एक बड़ी जनसभा कर नव निर्मित स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल कालेज परिसर में सीएसआर फंड से रैन बसेरा निर्मित करने की योजना भी बन रही है। यहीं से प्रधानमंत्री देवरिया में नवनिर्मित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय समेत सूबे के 9 नए मेडिकल कॉलेज का एक साथ वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। लोकार्पित किए गए 9 मेडिकल कालेज में 7 का निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने किया है। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर डीबी सिंह फिलहाल सिद्धार्थनगर में डेरा डाले हुए हैं। लोकार्पण के मद्देनजर जरूरी साफ-सफाई कराई जा रही है। उधर सीएम के निर्देश पर देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज परिसर में महर्षि देवरहा बाबा की बड़ी प्रतिमा लोकार्पण के पूर्व लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 2 बजे गोरखपुर से सिद्धार्थनगर में पीएम नरेंद्र मोदी के 25 अक्तूबर के संभावित लोकार्पण समारोह एवं जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करने जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर यहां तीन हेलीपैड पहले से निर्मित किए जा चुके हैं। जनसभा स्थल भी चयनित किया जा चुका है। सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सीएम के आगमन की मौखिम सूचना मिल चुकी है।
सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज समेत जिन 9 मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, मिजार्पुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई और एटा मेडिकल कॉलेज शामिल है। एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रदेश के इतिहास में अभूतपूर्व अवसर होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इन मेडिकल कालेजों का शिलान्यास किया, अब ये सेवाएं देने को तैयार हैं।