
UP news
यूपी: वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को आएंगे अपने संसदीय क्षेत्र।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद काशी आएंगे। वह दोपहर करीब 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में करीब ढाई घंटे तक प्रवास के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। यह बात सोमवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी की तैयारियों के संबंध में समीक्षा के दौरान सामने आई।
वहीं मुख्य सचिव ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम के दौरे को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व डीएम कौशलराज शर्मा ने उन्हें तैयारियों का प्रजेंटेशन दिया। मंडलायुक्त ने बताया कि सभास्थल पर पंडाल बनने लगा है। अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है।
बता दें कि मंडलायुक्त ने सुरक्षा का खाका भी पेश किया। बताया कि प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रिंग रोड होते हुए कार से सभास्थल पहुंचेंगे। मुख्य सचिव ने परियोजनाओं के सत्यापन, लोकार्पित होने वाले प्रोजेक्ट व विकास कार्यों की वीडियो क्लिप, होर्डिंग, साज-सज्जा, सुरक्षा आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
वाराणसी से और
जनवरी में चालू होगा डाफी पर नया टोल प्लाजा
जनवरी में चालू होगा नया टोल नाका
पं. राजन मिश्र की स्मृति में प्रार्थना सभा कल
पं. राजन मिश्र स्मृति प्रार्थना सभा कल
मुलायम सिंह को कृपाशंकर ने ‘यथार्थ गीता भेंट की
मुलायम सिंह को यथार्थ गीता भेंट की
गांधीगीरी : बिजली के बकायेदारों को भेंट किए गुलाब क फूल
बकायेदारों को दिए गुलाब के फूल
प्रधानमंत्री 25 अक्तूबर को राजातालाब के पास मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसमें करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पीएम जिले की 5234 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।‘पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया व डॉ. महेंद्रनाथ भी मंच पर रहेंगे
सभास्थल के मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की भी मंच पर मौजूदगी हो सकती है। सोमवार को अधिकारियों ने डायस प्लान पर चर्चा की।