
UP news
यूपी : राम के सहारे अरविंद केजरीवाल, आज सरयू आरती में होंगे शामिल, 26 को रामलला के करेंगे दर्शन
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राम की नगरी अयोध्या में राजनेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. भाजपा, सपा समेत कई राजनीतिक दल के नेता राम के सहारे इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी नैय्या किनारे लगाने की तैयारी में हैं. इसी बीच दीवाली से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल आज 25 अक्टूबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल सरयू आरती में शामिल होंगे और अगले दिन 26 अक्टूबर को रामलला के दर्शन करेंगे.
इसकी जानकारी आप के यूपी प्रभारी व सासंद संजय सिंह ने दी. इस दौरान संजय सिंह ने भाजपा पर यात्रा पर विघ्न डालने का भी आरोप लगाया.
संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए आप के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर केजरीवाल की यात्रा पर विघ्न डालने का आरोप लगाया है. वीडियो में सिंह ने कहा कि केजरीवाल की यात्रा को लेकर भाजपा ने अभी से साजिश करना शुरू कर दी है. ताकि वो इस यात्रा पर विघ्न डाल सके. लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए इस तरह की हरकतों से बाज आने को कहा. प्रभू श्रीराम का दर्शन करने का अधिकार सभी को हैं, यदि केजरीवाल रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो भाजपा को क्या परेशानी है.
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा राम मंदिर का विरोध करने वाले केजरीवाल अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं उनका स्वागत है. बेहतर होगा कि वो अपनी गलतियों का प्रायश्चित करें. वहीं, केजरीवाल के मंदिर की जगह अस्पताल वाले बयान पर निशाना साधते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि केजरीवाल जब अयोध्या आएं तो कहीं एक भव्य अस्पताल बनाने की घोषणा कर दें.
बता दें केजरीवाल से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान सिसोदिया ने हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि के दर्शन कर संत समाज से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था.