Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28वां वाराणसी दौरा होने के बाद मंगलवार से ही प्रशासन नवंबर महीने में पूरी होने वाली परियोजनाओं में जुटा।  November.

यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28वां वाराणसी दौरा होने के बाद मंगलवार से ही प्रशासन नवंबर महीने में पूरी होने वाली परियोजनाओं में जुटा। November.


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28वां वाराणसी दौरा होने के बाद मंगलवार से ही प्रशासन नवंबर महीने में पूरी होने वाली परियोजनाओं में जुट गया है। अगले महीने काशी विश्वनाथ धाम सहित कई बड़ी परियोजनाओं को पूरा किए जाने की चुनौती है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेलिफोनिक वार्ता में प्रशासनिक अधिकारियों को लोकार्पित परियोजनाओं के सफल संचालन के साथ ही अगले प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।

वहीं पूरी दुनिया के शिवभक्तों के लिए बड़ी सौगात के रूप में तैयार हो रहे काशी विश्वनाथ धाम को 15 दिसंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक खरमास होने के कारण नवंबर में पूरी होने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण 15 दिसंबर से पहले हो सकता है। दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। ऐसे में उसका लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों ही कराया जाना तय है।

बता दे कि पीएम की परिकल्पना पर बन रही इस परियोजना को समय से पूरा करने के लिए अफसरों की टीम जुटी है। ऐसे में प्रशासन अब नवंबर और दिसंबर की समयसीमा वाली परियोजनाओं की समीक्षा शुरू कर दी है। यहां बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम का जलासेन और ललिता घाट से जुड़ा काम बाढ़ के पानी के चलते शुरू नहीं हो पाया है। मंगलवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंदिर से जुड़े अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई और यहां काम शुरू किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।

वहीं काशी विश्वनाथ धाम में बनकर तैयार एक दर्जन से ज्यादा भवनों के संचालन के लिए नियुक्त कंसलटेंट को नीति निर्धारण का दायित्व सौंपा गया है। इसमें ज्यादातर काम बिना लाभ वाले होने के चलते इसके लिए अलग तरह के नियम बनाए जाएंगे। इसके अलावा मंदिर की साफ सफाई, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। वहीं मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में पूरी होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा कराई जा रही है। काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर घाट पर काम शुरू करने की कार्ययोजना बना ली गई है। तय समय पर परियोजनाएं पूरी कराई जाएंगी