Headlines
Loading...
कर्नाटक : गुलबर्गा में आज सुबह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई

कर्नाटक : गुलबर्गा में आज सुबह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई


कर्नाटक । भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. आज यानी रविवार को सुबह छह बजे राज्य के गुलबर्गा क्षेत्र में धरती कांपने की सूचना है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुलबर्गा में सुबह करीब छह बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल, इस भूकंप में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मालूम हो कि चार दिन पहले ही कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बासवाना बागेवाडी के समीप मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 थी. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन समिति के प्रबंध निदेशक मनोज राजन ने बताया था कंपन कि तीव्रता बहुत कम थी और भूकंप उद्गम स्थल से पांच से सात किलोमीटर के दायरे में महसूस किया गया होगा.