Headlines
Loading...
गोरखपुर : मीटर रीडर ने भरा गलत बिल डिमांड, 36 हजार की जगह आया 17.76 लाख का बिजली बिल

गोरखपुर : मीटर रीडर ने भरा गलत बिल डिमांड, 36 हजार की जगह आया 17.76 लाख का बिजली बिल

गोरखपुर । विद्युत मीटर रीडर ने देवरिया में एक उपभोक्‍ता का 36 हजार रुपये की जगह 17.76 करोड़ रुपये का बिजली बिल बना दिया। बिजली बिल घर पहुंचते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के सख्त होने के बाद बिजली बिल का 30 अक्‍टूबर को को सुधार किया। साथ ही गलत मीटर रीडिंग देने वाले मीटर रीडर के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर अधिशासी अभियंता रामसेवक से भी जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।


सदर विकास खंड के मलकौली के रहने वाले रामनगीना के नाम से विद्युत कनेक्शन है। मीटर रीडर ने 6 मार्च 2021 को बिल निकाला और 17 करोड़ 76 लाख रुपये का बिल दे दिया। यह देख स्वजन उनके परेशान हो गए।पहले तो उन्‍होंने बिजली विभाग से बिल दुरुस्‍त कराने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। कई बार अधिकारियों का चक्‍कर लगाने के बाद हार रामनगीना ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई।


जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में मीटर रीडर की गलती का पता चला। जिलाधिकारी ने जब जांच कराया तो पाया गया कि मीटर रीडर ने बिल्ड यूनिट 35 के सापेक्ष 9 लाख 40 हजार गलत बिल डिमांड भर दिया। जिसके चलते बिल की राशि करोड़ों में चली गई। इसमें सुधार करते हुए रामगीना के नया बिल 35 हजार 614 रुपये का जारी कर दिया गया।


जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जीसी यादव को बिजली बिलों की त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बिल में सुधार करा दिया गया है। साथ ही रीडर के खिलाफ काेतवाली में तहरीर दी गई है।


अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि राम नगीना को नया बिल जारी कर दिया गया है। इस समय एक मुश्त समाधान योजना चल रही है। इस योजना के तहत 20912 रुपये ही केवल मूलधन ही जमा करना होगा। उसमें भी उन्हें छह किस्त का भी लाभ दिया जाएगा।