
UP news
अलीगढ़ : पुलिस टीम की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर; सब इंस्पेक्टर समेत 4 की मौत
अलीगढ़ । मध्यप्रदेश में मुरैना में दबिश देने जा रही अलीगढ़ पुलिस टीम के साथ बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रक ने पुलिस टीम की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में इगलास थाने में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और सिपाही पवन कुमार की मौत हो गई। कार के ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हुई है। हादसा थाना क्षेत्र बाबर में हुआ।
अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, चोरी के एक मामले में पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुरैना जा रही थी। टीम को लीड सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे। कार को बेसवा किला का रहने वाला एक युवक चला रहा था। लेकिन बुधवार तड़के आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल रवाना हुई है। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
अलीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर, 2 कांस्टेबल और ड्राइवर की मध्यप्रदेश के मुरैना के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए मंगलवार रात ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुई थी। बुधवार सुबह आगरा के सीमावर्ती जिले मुरैना में पुलिस टीम की कार एक डंपर से टकरा गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों अलीगढ़ जिले में चोरी की एक बड़ी घटना हुई थी। जिसमें इगलास की पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अपराधी मध्यप्रदेश में छिपे हुए है। जिसके चलते मंगलवार रात को इगलास थाने के बेसवा चौकी प्रभारी एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार व कांस्टेबल रामकुमार रेनॉल्ट कार से रवाना हुए थे।
पुलिस टीम ने बुधवार सुबह आगरा जनपद पार किया ही था कि उनकी गाड़ी एक डंपर से टकरा गई। डंपर की टक्कर से पुलिसकर्मियों की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सब इंस्पेक्टर व 2 अन्य पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। ड्रायवर की भी इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी पुलिसकर्मी मूल रूप से आगरा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे। इसमें एसआई मनीष कुमार गाजियाबाद, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार फिरोजाबाद, कांस्टेबल पवन कुमार आगरा के बताए जा रहे है। जबकि उनके साथ प्राइवेट गाड़ी लेकर रवाना हुआ ड्राइवर नेमा इगलास क्षेत्र के बेसवा का ही रहने वाला है।
पुलिस कर्मियों की सूचना जैसे ही मुरैना से अलीगढ़ पहुची, पूरे विभाग में शोक की लहर छा गयी। एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए मध्यप्रदेश रवाना हुए थे। उन्होंने मृतकों के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए विभाग की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही।