
UP news
गोरखपुर: बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे किसान से 48 हजार की लूट, बेटे ने विदेश से भेजे थे रुपये
गोरखपुर । जिले के पिपराइच इलाके के तरकुलही गांव के पास बुधवार की दोपहर बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे किसान को चाकू सटाकर बाइक सवार बदमाश 48 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने किसान को खेत में धकेल दिया था। किसी तरह से घर से पहुंचे किसान ने घटना की सूचना घरवालों को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र के तरकुलही गांव निवासी चैतू प्रजापति का बेटा मनीष प्रजापति विदेश में रहकर कमाई करता है। घर के कार्य के लिए कुछ रुपये अपने पिता चैतू प्रजापति के खाते में भेजा था। बुधवार की दोपहर में चैतू प्रजापति भटहट स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अडतालीस हजार रुपये निकालकर साईकिल से घर वापस आ रहे थे।
अभी चकिया तरकुलही गांव के बीच में किरहिया नाला पुल पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे पल्सर सवार दो युवकों ने चाकू सटाकर पाकेट में रखा रुपया लूट लिया। रुपये लूटने के बाद बदमाशों ने चैतू को धान के खेत में धकेल दिए। घर पहुंचकर चैतू ने आप बीती बताई।
घटना का सूचना मिलते ही सीओ चौरीचौरा जगत प्रसाद कन्नौजिया तथा पिपराइच इंस्पेक्टर सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंच गए थे। बैंक का डिटेल तथा रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे का छानबीन कर रहे हैं।