UP news
वाराणसी : रोहनिया पुलिस ने दो वाहनों से पकड़ी 544 पेटी अवैध शराब
वाराणसी । रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ा है जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक ट्रक आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया तो चालक भागने लगा लेकिन पीछा करके ही दूरी पर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध शराब की 440 पेटी पाई गई। पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम बहादुर सिंह निवासी एड़िया खेड़ी थाना मावली, उदयपुर राजस्थान बताया। गाड़ी की तलाशी में फर्जी कूट रचित नंबर प्लेट भी पाया गया।
दूसरी तरफ रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीसीएम लदी अवैध शराब पकड़ी जिसमें 104 पेटी शराब बरामद बताया गया। इसके साथ दो अभियुक्त रविन्द्र कुमार व नीरज कुमार थाना रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब हरियाणा से बिहार को जा रही थी ।पकड़े गए शराब की कीमत पुलिस ने लगभग 39 लाख रुपये के बताई है ।