
UP news
दिवाली पर परेशान नहीं होंगे यात्री, 64 अतिरिक्त जनरथ बसें चलाएगा यूपी रोडवेज
कानपुर । यूपी रोडवेज प्रबंधन दिवाली के एक सप्ताह पहले 28 अक्टूबर से अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी में जुटा है। इस बार 274 बसों में से 64 अतिरिक्त एसी जनरथ बसें होंगी। इनके रूट तय करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक होगी।
रोडवेज ने कानपुर के अलग-अलग डिपो की 274 बसों को चलाने का फैसला लिया है। ये बसें 19 जनपदों के लिए झकरकटी बस अड्डे से चलेंगी। इनके बीच पड़ने वाले जनपदों को भी लाभ होगा। गोरखपुर के लिए सबसे ज्यादा 24 सामान्य और आठ जनरथ एसी बसों का संचालन होगा। इसके अलावा देवरिया के लिए आठ सामान्य, चार एसी बसें, पडरौना के लिए आठ सामान्य और चार एसी, सुनौली के लिए आठ सामान्य और चार एसी, आजमगढ़ वाया रायबरेली को 12 सामान्य बसें और आजमगढ़ वाया लखनऊ 12 जनरल और छह एसी बसों का संचालन होगा।
बहराइच के रुपईडीहा के लिए 12 सामान्य और चार एसी, बहराइच के लिए 10 सामान्य और चार एसी, आगरा वाया लखनऊ छह एसी, दिल्ली वाया लखनऊ एक्सप्रेसवे 10 जनरल बसें चलेंगी। गोंडा, उतरौला, प्रतापगढ़ वाया रायबरेली को 10-10 जनरल बसें, डुमरियागंज को आठ, सुल्तानपुर वाया रायबरेली को 12, हरदोई वाया बांगरमऊ को 16 जनरल बसों को चलाया जाएगा। प्रयागराज के लिए 10 जनरल और आठ एसी, वाराणसी को 10 जनरल और आठ एसी बसें और झांसी के लिए 14 जनरल और चार एसी जनरथ बसें चलेंगी।
दिवाली पर चलने वाली बसों का रूट निर्धारित कर दिया गया है। 28 अक्टूबर से इन बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी है। बुधवार को बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।