
National
जम्मू कश्मीर: बारामूला में पुलिस के ADP पर आतंकियों की फायरिंग, एक हाइब्रिड आतंकी ढेर, मजदूर की हत्या में था शामिल
बारामूला . जम्मू कश्मीर में बारामूला के चेरदारी में सेना और पुलिस के एडीपी पर आतंकियों ने फायरिंग की. अलर्ट दलों ने जवाबी कार्रवाई की और 1 आतंकवादी मारा गया. मामले की जांच की जा रही है. बता दें आतंकवादियों के पास से 1 पिस्टल, 1 लोडेड मैगजीन और 1 पाक ग्रेनेड बरामद किया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप का है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है और उसने वानपोह में बिहार के 2 मजदूरों की हत्या में आतंकवादी गुलजार (जो 20 अक्टूबर को मारा गया था) की मदद की है. वह बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने के मिशन पर था.