Headlines
Loading...
आगरा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल , घायल बुजुर्ग को चारपाई पर लिटाकर एक किमी पैदल अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी

आगरा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल , घायल बुजुर्ग को चारपाई पर लिटाकर एक किमी पैदल अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी


आगरा । जिले के फतेहाबाद में पुलिस ने खाकी के साथ इंसानियत का फर्ज निभाकर बुजुर्ग की जान बचाई। यहां सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए नलकूप विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी को पुलिस चारपाई पर लिटाकर एक किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल गई। जिससे समय पर उन्हें इलाज मिल सका। बुधवार को हुई इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की गई।


फतेहाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक सनोज कुमार और सिपाही संजय कुमार अवंतीबाई तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तिराहे के पास रहने वाले नलकूप विभाग के रिटायर्ड ऑपरेटर अशोक कुमार अचानक अपने घर पर सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके घर पर उस समय कोई नहीं था। मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। 

जानकारी सनोज और संजय मौके पर पहुंचे और घायल वृद्ध को तत्काल चारपाई पर लिटाकर दो अन्य लोगों की सहायता से एक किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल इलाज के लिए ले गए और भर्ती कराया। बाद में जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और पुलिसकर्मियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। क्षेत्र में भी पुलिस के इस मानवीय चेहरे की लोग तारीफ कर रहे हैं।