Headlines
Loading...
कोरोना के बीच कैसे मनाएं दिवाली… डेंगू से खुद को कैसे बचाएं? AIIMS के पूर्व निदेशक से जानें अहम सवालों के जवाब

कोरोना के बीच कैसे मनाएं दिवाली… डेंगू से खुद को कैसे बचाएं? AIIMS के पूर्व निदेशक से जानें अहम सवालों के जवाब


नई दिल्ली । दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्व ​स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दुनिया को चेताया कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि यह महामारी तभी खत्म होगी, जब दुनिया इसे समाप्त करना चाहेगी. खासकर अपने देश में अभी त्योहारों का समय है तो इसलिए हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

दीपावली के दौरान घरों पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार यही सलाह दे रहे हैं कि इस बार लोगों से मिलना-जुलना कम ही करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. दिल्ली के पूर्व निदेशक रह चुके हेल्थ एक्सपर्ट प्रो एमसी मिश्रा ने आकाशवाणी के एक साक्षात्कार कार्यक्रम में कई जरूरी सवालों के जवाब दिए हैं. डॉ मिश्रा ने त्योहारों को लेकर और डेंगू के बारे में सावधान किया है.


डॉ मिश्रा ने कहा कि अभी नवरात्रि गुजरी है, दशहरा खत्म हुआ है और अब दिवाली आने वाली है. ऐसे समय में कहना चाहूंगा कि जो स्थिति अच्छी हुई है, वह लोगों के सहयोग से ही हुई है. इसमें अभी हमें आगे भी सभी का सहयोग चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोविड उचित व्यवहार या कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की हमें अभी भी उतनी ही आवश्यकता है, जितनी हमें डेढ़ वर्ष पहले थी या जितनी हमें अप्रैल या मई में थी.

उत्तर भारत में सर्दियां शुरू हो गई है और टेंपरेचर गिर गया है. ऐसे में पॉल्यूशन भी बढ़ जाता है. तो अगर आप मास्क लगाएंगे तो पॉल्यूशन से भी बचेंगे. हमने यह भी देखा है कि कोविड के दौरान टीबी का अनुपात पहले से कम हुआ है. साथ ही साथ जो दूसरे वायरल इंफेक्शन है, वह भी कम हुए हैं. ऐसे में यह समझना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है.


डॉ मिश्रा ने बताया कि यदि हम साल 2021 की तुलना साल 2020 से करें तो इस बार डेंगू का प्रकोप कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. डेंगू मच्छरों द्वारा फैलता है. बरसात का मौसम होने के चलते इस समय मच्छरों की ब्रीडिंग होती है. ऐसे में हमें मच्छरों से बचना होगा.

डेंगू चार प्रकार का होता है, डेंगू-1, डेंगू-2, डेंगू-3 और डेंगू-4. इस बार जिसका प्रसार है, वह है डेंगू-2, जो कि थोड़ा ज्यादा घातक होता है. इसलिए लोग यदि मच्छरों से बचाव करेंगे तो ही डेंगू से भी बचाव होगा.

हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए
प्रो एमसी मिश्रा ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों पर देश को बहुत गर्व है. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारों, नीति निर्धारकों को धन्यवाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कोविड के समय में देश का नेतृत्व किया, वह अपने आप में पूरी दुनिया के लिए असाधारण उदाहरण है. इसकी वजह से ही आज कोविड के परिपेक्ष्य में आज हमारी स्थिति पहले से सुदृढ़ हुई है.

उन्होंने कहा कि इतनी जनसंख्या होने के बाद भी आज छोटे-छोटे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति अच्छी बनी हुई है, चाहे मृत्यु दर ले लें या कुल संक्रमण की दर. पहले हमारा स्वास्थ्य का ढांचा बहुत ज्यादा मजबूत नहीं था, अब काफी मजबूत हुआ है. दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी हुई थी लेकिन उसको भी किस तरह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा किया गया है, यह अपने आप में एक असाधारण बात है. इस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए.