Headlines
Loading...
अमेठी : अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्वच्छ भारत कार्यक्रम की बैठक

अमेठी : अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्वच्छ भारत कार्यक्रम की बैठक

अमेठी। अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रूंगटा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत कार्यक्रम की समीक्ष बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक चलाये जा रहे सिंगल प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण के संदर्भ में सभी विभागों को आवंटित किये गये लक्ष्य के अनुसार समीक्षा की गई जिसमें एडीएम ने निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा अभी तक लक्ष्य को पूरा नहीं किया है वे सब प्रति दिन कचरा एकत्रित कर लक्ष्य को पुरा करें। डा0 आराधना राज उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि अभी तक जनपद में 14664 किग्रा0 सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित की गई है । एकत्रित अपशिष्ट के निस्तारण हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर एस.डी.एम. अमेठी संजीव कुमार मौर्य ने प्रदूषण विभाग, अग्नि शमन विभाग, औद्योगिक संगठनों से सिंगल यूज प्जास्टिक के रिसायकिंलिंग के लिये कौन-कौन से औद्योगिक संगठनों के माध्यम से कराये जाने हेतु रणनीति बनाने हेतु एक कमेटी का सुझाव दिया तथा उसकी बैठक 29 अक्टूबर 2021 को आयोजित करने हेतु भी सुझाव दिया तथा जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने समस्त उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से इस लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने हेतु निर्देश दिया तथा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0आशुतोष कुमार दुबे ने सभी सीएचसी व पीएचसी स्तर पर जो कचरा एकत्रित हो रहा है उसको प्रति दिन डिस्पोज आॅफ किया जा रहा है उसे 01 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 तके 1326 किग्रा0 तक एकत्रित व डिस्पोज किया जा चुका है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने एकत्रित सिंगल यूज प्सास्टिक कचरे की डम्पिंग ग्राउण्ड का निर्धारण पर सुझाव दिया जिस पर अध्यक्ष महोदय ने पेट्रोलियम, औद्योगिक, पीडब्ल्यूडी, यूपीएसआईडी, नगर पालिका, एसडीएम, सीएमओ, डीडीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस आदि अधिकारियों की मीटिंग 29 अक्टूबर 2021 को बुलाई जायं । बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को 29 अक्टूबर को अपने अपने अधिकार क्षेत्र में सिंगल यूज प्सास्टिक एकत्र करने का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश का अनुपालन किया जायं। 


उक्त मीटिंग में उपजिलाधिकारी अमेठी, डीआईओएस, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक क्रीडा अधिकारी, सहायक युवा कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, प्रदूषण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अग्निशमन, वन विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, समाज कल्याण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, युवा स्वयंसेवक विकास विवेक पांडे, विवेक मिश्रा, आकाश, रविंद्र प्रताप, शिवानी, आशीष, आलोक, धनंजय सिंह कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस एवं लेखाकार शिव शंकर यादव उपस्थित रहे।