Headlines
Loading...
औरैया : रुरुगंज में फसल की रखवाली करने गए किसान की सांड़ के पटक ने से हुई मौत

औरैया : रुरुगंज में फसल की रखवाली करने गए किसान की सांड़ के पटक ने से हुई मौत


औरैया । रुरुगंज गांव व शहरी क्षेत्रों के अलावा सड़क व हाईवे पर खुले घूम रहे असहाय (आवारा मवेशी) लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। बुधवार की रात बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज कस्बा में खेत में फसल की रखवाली के लिए गए 52 वर्षीय किसान को एक सांड़ ने पटक-पटकर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

कस्बा रुरुगंज के रहने वाले जगदीश सिंह यादव (52) पुत्र रामस्नेही यादव खेत में खड़ी बाजरा की फसल की रखवाली करने गए थे। खुले घूम रहे असहायों से फसल बचाने के लिए वह खेत पर रुक गए।

इस बीच उनकी नजर कुछ मवेशियों पर पड़ी। जिन्हें आवाज देकर खदेड़ा। इस बीच एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। पेट में सींग मार दी। इसके बाद दो से तीन बार उठाकर पलट दिया। नजदीक के खेतों की रखवाली कर रहे किसान यह देख दौड़ पड़े। जिन्हें आता देख सांड़ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल जगदीश को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। ग्राम प्रधान सुनील गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अवनेश चक सहित गांव के अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे। जैसा कि ग्रामीणों का कहना था कि सांड़ के हमले से पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।