
UP news
आजमगढ़ : नागिन की मौत के बाद 'इंसाफ' मांगने थाने पर पहुंच गया कोबरा, थानेदार के ऑफिस के सामने फन फैलाकर बैठा l
आजमगढ़ ।नाग की मौत का बदला नागिन उसे मारने वाले को मारकर लेती है और अगर नागिन मर जाए तो उसके गम में नाग खुद ही तड़प-तड़प कर जान दे देता है। इस तरह की कहानियां-किस्से खूब सुनने को मिले हैं। इस पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं, लेकिन यूपी के आजमगढ़ जिले में जो हुआ वह कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। यहां एक थाने में कोबरा पहुंचा था, यह देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी भी कोबरा को देखकर हैरत में पड़ गए। कुछ लोगों ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन दारोगा ने ऐसा करने से रोक दिया। बाद में कोबरा को किसी तरह से पकड़कर डस्टबिन में डाला गया और दूर जंगल में छोड़ा गया।
मामला मेंहनगर थाने का है। जानकारों के अनुसार कुछ दिन पहले इस थाने में फरियादियों की भीड़ लगी थी। फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाने आए थे। थाने से कुछ दूरी पर एक नाग-नागिन को जोड़ा बैठा था। बताते हैं कि फरियादी थाने से वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक शिकायतकर्ता की कार नागिन पर चढ़ गई और हादसे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद कोबरा प्रजापति के सांप ने कार का पीछा किया। इधर सड़क पर सांप को मरा देखकर लोगों ने थाने के आसपास ही उसे दफना दिया। लोगों ने समझा कि अब सांप नहीं आएगा, लेकिन कुछ दिन बाद कोबरा फिर उसी जगह पर पहुंच गया, जहां नागिन को दफनाया गया था।
कोबरा को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। कुछ देर बाद कोबरा का सांप थाने पहुंच गया। थाने में अंदर कोबरा को देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कर्मियों ने उसे मारने का प्रयास किया लेकिन थानेदार ने ऐसा करने से मना कर दिया। कोबरा थानेदार के ऑफिस के सामने रास्ते पर ही बैठ गया। कोबरा को देखकर लोगों ने अंदेशा लगाया कि मानो कोबरा अपनी नागिन की मौत की शिकायत करने आया हो। थानेदार ने किसी तरह कोबरा को डस्टबिन में डलवाकर दूर जंगल में छुड़वाया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। वही मानो कोबरा को इंसाफ मिलने की देर है।