UP news
आजमगढ़ : मुख्य कार्यपालक ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की परखी रफ्तार
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जल्द से जल्द उद्घाटन को लेकर शासन स्तर से कवायद तेज हो गई है।गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही लखनऊ से चलकर जिले में पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण के दौरान संकेत दे गए। लगभग 45 मिनट में निरीक्षण और अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस-वे के प्रगति समीक्षा में उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने किशुनदाशपुर स्थित पैकेज पांच के मीटिग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक की। कहाकि भंवरनाथ के समीप एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे जलजमाव है। उसे दूर कर जल्द से जल्द एप्रोच बनाया जाए। इसी स्थान पर टोल प्लाजा भी बनाया जाना है। साथ ही प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए बिजली का पोल भी लगाया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर अपने से जुड़े कार्यों को किसी भी हाल में पूरा कर लिया जाए। कहाकि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिले के आला अधिकारियों को भी मानीटरिग करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआइजी अखिलेश कुमार, डीएम राजेश कुमार, एसपी सुधीर कुमार सिंह, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी थे।