
आजमगढ़: डीएवी पीजी कालेज की प्राचार्य डा. शुचिता श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट सूची घोषित कर दी गई है। उन्होंने समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से 22 अक्टूबर तक अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय में प्रस्तुत कर काउंसिलिग करा लें। इस तिथि के बाद यह माना जाएगा कि प्रवेशार्थी प्रवेश लेने का इच्छुक नहीं है। प्रवेश रिक्ट सीटों के सापेक्ष पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लिया जाएगा।