
UP news
बागपत : संपूर्ण समाधान दिवस में सिर्फ पांच शिकायतें निस्तारित
बागपत । जनपद की तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां की गईं 84 शिकायतों में से अफसरों ने सिर्फ पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।
बागपत तहसील में डीएम राजकमल यादव व एसपी नीरज कुमार जादौन ने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्या सुनी। 34 शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने अधीनस्थों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर तत्परता के साथ करें। एक ही समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पड़े। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाएं। इसी तरह बड़ौत तहसील में एडीएम अमित कुमार सिंह ने फरियादियों की पीड़ा सुनी। यहां 20 शिकायतों में से राजस्व विभाग की दो शिकायतों का निस्तारण किया गया।