UP news
बलिया : चिकित्सा अधीक्षक व कर्मचारियों के तबादले को शीघ्र भेजें अर्द्धशासकीय पत्र
बलिया : मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह का निरीक्षण किया। वहां मिली दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार लगाई। स्वास्थ्य केंद्र 10 सालों से जमे चिकित्सा अधीक्षक डा. सुधीर तिवारी की तैनाती पर सवाल खड़ा किए। उनके स्थानांतरण के लिए प्रदेश मुख्यालय पर अतिशीघ्र डीओ लेटर (अर्द्धशासकीय पत्र) भेजने के निर्देश दिया।
जांच के दौरान मंडलायुक्त को जननी सुरक्षा योजना की स्थिति काफी खराब मिली। संबंधित रिकार्ड में गड़बड़ी दिखी। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक व संबंधित कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेख को चादर से ढ़क दिए गए थे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। कहा कि चिकित्सा अधीक्षक के साथ-साथ उन कर्मचारियों को भी स्थानांतरित किया जाए, जो यहां काफी लंबे समय से यहां तैनात हैं। कोविड टीकाकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित अभिलेख आदि की भी जांच उन्होंने जांच की।