Headlines
Loading...
बिहार: गया में ट्रक से ले जाई जा रही थी लैला, बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता। :

बिहार: गया में ट्रक से ले जाई जा रही थी लैला, बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता। :


बिहार। डोभी-चतरा सड़क मार्ग में धिरजापुल के पास से रविवार को उत्पाद विभाग ने मिनी ट्रक जब्‍त किया। ट्रक पर 3875 कार्टन देसी शराब लदी थी। बरामद शराब लैला ब्रांड की है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड से शराब लादकर बिहार लाई जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर उत्‍पाद विभाग ने जांच की। इसी क्रम में मिनी ट्रक से शराब बरामद की गई। एक ट्रक को रोककर जांच की गई तो उसमें शराब बरामद किाय गया। ट्रक का चालक सह माफिया नालंदा जिले के नूरसराय थाना का गौतम कुमार और रवि शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्‍करों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। 

इमामगंज प्रखंड के कोठी थाने की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर मलहडीह गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि पोखराहा गांव के पास टोला मल्लहडीह में चमेली देवी के घर में छापेमारी 12 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी भागने में सफल रहा । उन्होंने बताया कि शराब लाकर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसे ठिकाने पर छापेमारी की जा रही हैं। 

डोभी थाना क्षेत्र के चेरकी बाजार से शनिवार की रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबियों को शेरघाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया युवक रघुवेंद्र कुमार एवं पिंकू कुमार ग्राम गुलरिया चक मेडिकल थाना गया का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर रात्रि गश्ती कर पुलिस दल पहुंची और गिरफ्त में लेते हुए मेडिकल जांच के बाद व्यवहार न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।