
UP news
बिजनौर : जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गंगा नदी में छोड़ीं मछलियां
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को गंगा बैराज में मछलियां छोड़ीं। इस मौके उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन से ग्रामीणों को रोजगार मिला है। यह ग्रामीणों के पलायन को रोकने और ग्रामीणों की आय दुगना करने में सहायक होगा। इस आधुनिक दौर में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ की जरूरत पूरा करने का मछली पालन एक बेहतरीन जरिया है।
डीएम ने कहा कि मत्स्य पालन में नवीनतम तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2020-21 से संचालित कर रखी है, इसका कोई भी व्यक्ति लाभ अर्जित कर सकता है। डीएम ने कहा कि उन्होंने जीवित अवस्था में मछलियां बैराज में छोड़ने का लक्ष्य 1.25 लाख निर्धारित किया गया। इस लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाना है। इस मौके पर डीएम ने जनपद के पांच मत्स्य पालकों को अनुदान भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक गिरीशचंद और जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्रा ने मत्स्य पालन एवं नवीन वैरायटी के बीजों से मत्स्य पालन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह के अलावा मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सामूहिक योजना में 50 जोड़ों का विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को जनता इंटर कालेज एवं ब्लाक परिसर में परिसर में हुए 50 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
गायत्री परिवार बिजनौर से आए साधक राम गोपाल सिंह, करण सिंह एवं बुध सिंह राणा ने विधि-विधानपूर्वक गरीब 38 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। वहीं गांव हरगनपुर में स्थित मदरसे के मौलाना सरफराज ने 12 जोड़ों का निकाह कराया। समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख किरतपुर अंकित चौधरी, ब्लाक प्रमुख कोतवाली तृप्ति राजपूत, बीडीओ अम्बरीश कुमार, ब्लाक प्रमुख पति विकास राजपूत, पूर्व सांसद नगीना यशवंत सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप दैनिक उपयोग का सामान एवं प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख फूल सिंह चौधरी, मुकेश, सुरेश भगत, एडीओ सुरेंद्र चौधरी, एडीओ समाज कल्याण अतुल कुमार आदि मौजूद थे।