
National
सरकारी योजना से साकार होगी चुनावी योजना? BJP का 5 राज्यों के लिए मास्टरप्लान तैयार
नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के पास पहुंचेंगे। लाभार्थियों के साथ संवाद और समन्वय के जरिए पार्टी की चुनावी जमीन को मजबूत करने का काम बूथ स्तर पर किया जाएगा। इसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता अलग-अलग टोली के जरिए जुटेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हुए मंथन में सबसे ज्यादा जोर पांच राज्यों की चुनावी रणनीति पर रहा। पार्टी नेतृत्व ने यह विश्वास तो जताया कि जिन राज्यों में वह सत्ता में है, वहां फिर से सत्ता में आएगी और पंजाब में वह मजबूती से उभरेगी। लेकिन पार्टी इसे लेकर किसी तरह के अति आत्मविश्वास में नहीं है। वह इन चुनाव को भी हर चुनाव की तरह पूरी ताकत से लड़ेगी। हालांकि, इस बार वह वादों से ज्यादा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों तक वादों पर अमल की सूची लेकर जाएगी। इन लाभार्थियों के साथ सम्मेलनों के जरिए और अलग से भी संवाद के जरिए संपर्क करेगी और उन्हें विश्वास दिलाएगी कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार पार्टी परोक्ष रूप से यह संदेश भी देगी कि बदलाव की स्थिति में उसे मिल रहे लाभ समाप्त हो जाएंगे। लाभार्थी तक पहुंचने और दूसरे लोगों को इस मुहिम में जोड़ने के लिए पार्टी अगले एक माह में विस्तृत अभियान चलाएगी। पार्टी महासचिव इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और जल्दी ही राज्यों के साथ समन्वय कर उन पर अमल किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर तो कार्यक्रम होंगे ही बूथ स्तर पर भी संपर्क किया जाएगा।
अलग-अलग टोलियों में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, स्व निधि योजना, गरीबों को मुफ्त अनाज जैसी तमाम योजनाओं की फेहरिस्त लेकर जाएंगे और इनके लाभार्थियों को पार्टी और सरकार की नीति और नीतियों के साथ जोड़कर अगले चुनाव के लिए उनका समर्थन हासिल करेंगे। नवंबर माह तक इस काम को कर लिया जाएगा। इसके बाद पार्टी का प्रचार अभियान भी तेज होगा और तमाम बड़े नेता चुनाव अभियान में जुटेंगे।