Headlines
Loading...
श्रीलंका से आज आएगा बुद्ध का अस्थि कलश, निर्वाण स्‍थली और सारनाथ में होगा विशेष पूजन

श्रीलंका से आज आएगा बुद्ध का अस्थि कलश, निर्वाण स्‍थली और सारनाथ में होगा विशेष पूजन

वाराणसी । अश्विन पूर्णिमा पर बुधवार को कुशीनगर आ रहे श्रीलंका के मंत्रियों व बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल अपने साथ भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थियां ला रहा है। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर अस्थिकलश का विशेष पूजन होगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल अस्थिकलश को लेकर सारनाथ जाएगा। वहां भी पूजन होगा।

आश्विन पूर्णिमा विश्व के बौद्ध उपासको में ‘वैप पोया डे’ के रूप में प्रतिष्ठित है। इस खास तिथि को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधा देने के लिए चुना। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसी खास कार्यक्रम में शामिल होने श्रीलंका का प्रतिनिधिमंडल आ रहा है। बौद्ध भिक्षुक अपने साथ लाई अस्थियों को तथागत की मुख्य प्रतिमा से स्पर्श करा कर पूजन करेंगे। इस पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

कुशीनगर के कार्यक्रम के बाद बुधवार को ही श्रीलंका से आया दल वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा। वहां सारनाथ की मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा एवं अस्थि अवशेष के पूजन के साथ ही पुरातात्विक खंडहर परिसर में धमेख स्तूप के समक्ष विश्व शांति की पूजा करेंगे। महाबोधि संयुक्त सोसाइटी के संयुक्त सचिव बौद्ध भिक्षुक सुमिता नंद के मुताबिक बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। 20 अक्तूबर की रात्रि विश्राम के बाद उनका दल 21 अक्तूबर को पुन: वाराणसी से कोलम्बो के लिए रवाना हो जाएगा।