Headlines
Loading...
चंदौली : किसान की नदी में डूबने से मौत, स्वजन में मचा कोहराम

चंदौली : किसान की नदी में डूबने से मौत, स्वजन में मचा कोहराम


चंदौली । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर (कंवरुआ) गांव निवासी किसान अशोक कुमार राय (43) की मंगलवार की सुबह अगहर वीर बहुरिया नदी में डूबने से मौत हो गई। वे नदी के घाट पर हाथ पैर धो रहे थे कि फिसलकर पानी में चले गए। पानी की धारा तेज होने के कारण वे कुछ ही देर में बीच में पहुंच गए। नहर किनारे टहल रहे युवकों की उन पर नजर पड़ी तो किसी तरह उन्हें बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही स्वजन पहुंच गए, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

अशोक हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह चार बजे जगे थे। मवेशियों को चारा-पानी देने के बाद वे नदी की ओर टहलने चले गए। टहलने के बाद वे नदी पर बनी पुलिया से नीचे उतरे और घाट पर हाथ-पैर धोने लगे। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। पानी की धारा तेज होने के कारण वे देखते-देखते बीच नदी में बहने लगे। किनारे टहल रहे युवकों की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। शव के घर पहुंचते ही पत्नी मीना देवी, पुत्री संध्या, गुंजा, गोलू, अनुराधा व पुत्र अरुण का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव के लोगों की भी वहां भीड़ जुट गई। परिवार के करुण क्रंदन को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीण परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाते रहे। उधर पत्नी मीना देवी रोती बिलखती रही। वह कह रही थी अब घर कैसे चलेगा। उनके बगैर बच्चे कैसे पढ़ेंगे। ग्रामीणों की सूचना पर घर पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया