Headlines
Loading...
चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

 चंदौली: आरपीएफ ने शनिवार को जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया। इसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन के पायदान पर यात्रा न करने की एवं बिना उचित कारण के चेन खींचने व किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए खाने-पीने के सामान ग्रहण न करने, किसी अनजान व्यक्ति व महिला से दोस्ती न करने और किसी भी यात्री को कोई भी समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करने का सुझाव दिया गया। अभियान के माध्यम से सभी यात्रियों को जागरूक किया गया। उनकी समस्यों को जानने का जानने समझने का प्रयास किया गया। वहीं युवक व युवतियों के अभिभावकों से फोन पर बात की गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या खड़ी होने पर यात्री तत्काल इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दें। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को टोल फ्री नंबर 139 के बारे में जागरूक करना शुरू किया है। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से रेल यात्रियों खासकर महिला यात्रियों को टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी जा रही है, ताकि वे रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की स्थिति में तत्काल इसकी जानकारी रेलवे पुलिस व जीआरपी को दे सकें। बताया दिवाली व छठ पर्व के चलते ट्रेनों में भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है। भीड़ को देखते हुए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।