
चंदौली । पीडीडीयू जंक्शन से रविवार को बिहार के दो शराब तस्कर जीआरपी के हत्थे चढ़े। तस्करों के पास से 18 बोतल अंग्रेजी व 120 ट्रेटा पाउच शराब बरामद हुई। तस्कर बिहार में शराब की तस्करी करते थे।
जीआरपी जवान जब प्लेटफार्म एक के पूर्वी छोर स्टेशन पट्टिका बोर्ड के पास पहुंचे तो वहां दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। उनके पास प्लास्टिक के बड़े-बड़े चार थैले थे। पुलिस कर्मियों को देखकर दोनों घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर जवानों ने दोनों को रोक लिया और पूछताछ की। उनके थैलों की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। बताया कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण वे यहां से शराब खरीदकर ले जाते हैं और ऊंचे दाम में बेचते हैं। दोनों यह धंधा काफी दिनों से कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नेवादा, बिहार निवासी प्रेम साव व पटना, बिहार निवासी हर्ष सिन्हा हैं। टीम में मनोज यादव, अजय प्रताप यादव, संतोष सिंह, विपुल मिश्रा शामिल थे।