Headlines
Loading...
यूपी में ब्लैक आउट के संकट से निपटने को तैयार सीएम योगी, केन्द्र सरकार को लिखा पत्र

यूपी में ब्लैक आउट के संकट से निपटने को तैयार सीएम योगी, केन्द्र सरकार को लिखा पत्र

लखनऊ ।देश में इन दिनों कोयले की कमी से बिजली उत्पादन प्रभावित होने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। उत्तर प्रदेश में ब्लैक आउट से निपटने को तैयार सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोयला की कमी को पूरा करने का निर्देश देने के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी से कोयला की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पत्र भी लिखा है।

उत्तर प्रदेश में बिजली का उत्पादन करने वाली कई कंपनियों के कोयला की कमी होने की आशंका को लेकर कुछ यूनिटों से उत्पादन बंद कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में ब्लैक आउट की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सतर्क हो गए हैं। देश में कोयला संकट की संभावना पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हो गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के साथ ही नागरित आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कोयला के अतिरिक्त प्रबंध करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोयला की कमी के कारण बिजली उत्पादन में कमी ना हो। सभी अधिकारी अपने स्तर से कोयले की आपूर्ति के लिए बंदोबस्त करें।

उत्तर प्रदेश में भी कोयला की कमी होने की संभावना को देखते हुए मोर्चा संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अतिरिक्त कोयला की मांग की है। कोयला की कमी होने पर उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट गहराए, इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है। इसके साथ ही खुद भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में अतिरिक्त कोयला की मांग भी कर दी है।