
UP news
प्रियंका और राहुल के करीबी कांग्रेस नेता अल्लू मियां रंगदारी के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार
लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक उर्फ अल्लू मियां को लखनऊ पुलिस ने रंगदारी और जमीन पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ में अल्लू मियां की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा ने हमला बोलते हुए अल्लू पर प्रियंका और राहुल का आशीर्वाद होने की बात कही. अल्लू मियां रायबरेली के साथ अमेठी की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और उनको कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.
बता दें कि अल्लू मियां कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे. जिस दौरान वंजीरगंज पुलिस ने जमीन कब्जा करने और रंगदारी के मामले में अल्लू को अरेस्ट कर लिया.
प्रदेश भाजपा ने अपने ट्विटर पेज से अल्लू मियां के मामले में ट्वीट कर कांग्रेस, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. भाजपा ने ट्वीट किया कि जालसाजी और रंगदारी के मामले में कांग्रेस नेता भूमाफिया अल्लू मियां धरे गए. वैसे प्रियंका वाड्रा और राहुल जी का लम्बे समय से इनपर विशेष आशीर्वाद बना रहा है. परदे हट रहे हैं, असलियत सामने आ रही है! वहीं, भाजपा ने अल्लू मियां के साथ दोनों नेताओं की तस्वीर भी शेयर की.