Headlines
Loading...
CSK vs KKR Head to Head, IPL 2021, FINAL: धोनी के धुरंधर के सामने क्या टिक पाएगी KKR की पलटन, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

CSK vs KKR Head to Head, IPL 2021, FINAL: धोनी के धुरंधर के सामने क्या टिक पाएगी KKR की पलटन, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

CSK vs KKR Head to Head, IPL 2021, FINAL : आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले शुक्रवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होने वाला है. प्‍लेऑफ में कोलकाता ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया फिर क्‍वालीफायर-2 में इस टीम का शिकार दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली को मात दी थी.


आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए है, जिनमें चेन्नई को 17 तो वहीं कोलकाता को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. यूएई में हुए 3 मुकाबलों में चेन्नई को 2 और केकेआर को 1 में जीत मिली. यह फाइनल दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैदान पर एक ही बार आमने-सामने आई हैं जिसमें चेन्नई की जीत हुई थी.
इस सीजन की बात करें तो लीग राउंड में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ. हालांकि केकेआर को दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. शेख जायेद स्टेडियम में 26 सितंबर को खेले गए मैच में चेन्नई दो विकेट से जीती थी, वहीं पहले फेज में मुंबई में खेले गए मैच में चेन्नई 18 रन से जीती थी.
पिछले पांच मैचों की बात करें तो यहां भी कोलकाता नाइट राडर्स चेन्नई सुपर किंग्स से पिछड़ते हुए नजर आती है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में से केकेआर को केवल एक में ही जीत हासिल हुई है.


सीएसके की टीम ने अब तक 12 ही सीजन खेले हैं. इनमें से साल 2020 को छोड़कर 11वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. यह टीम 9 बार फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम है. नौ में से 3 बार वह विजेता रही है. वहीं, कोलकाता की बात करें तो 6 बार प्लेऑफ तक सफर तय किया है और 2 बार विजेता रही है. साल 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने चेन्नई को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था