
National
देर रात आगरा पहुंचीं डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन, आज करेंगी ताजमहल का दीदार
आगरा । डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन (Prime Minister Mette Frederiksen) शनिवार रात आगरा एयरपोर्ट (Agra Airport) पहुंचीं. उनके रविवार को ताजमहल (Tajmahal) और आगरा के किले का दौरा करने की उम्मीद है, जो कथित तौर पर दो घंटे के लिए टूरिस्टों के लिए बंद रहेगा. वहीं आगरा एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा डेनमार्क की प्रधानमंत्री की अगवानी करने आए हैं.
डेनमार्क (Denmark) की पीएम कल यानी शनिवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचीं थीं. विदेश राज्य मंत्री (MoS) मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. भारत और डेनमार्क ने शनिवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए और हरित रणनीतिक साझेदारी को लेकर सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. वहीं डेनमार्क की पीएम ने कोपेनहेगन में होने वाले दूसरे नॉर्डिक-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया.
भारत और डेनमार्क के बीच हस्ताक्षरित चार समझौतों में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (National Geophysical Research Institute), हैदराबाद, आरहूस विश्वविद्यालय, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के बीच भूजल संसाधनों और एक्वीफर्स के नक्शे पर समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) शामिल है. दूसरे समझौते पर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और डेनिश पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय के बीच पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी एक्सेस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.
वहीं तीसरे समझौता ज्ञापन पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और डैनफॉस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच संभावित एप्लिकेशन्स के साथ उष्णकटिबंधीय जलवायु (Tropical climate) के लिए प्राकृतिक रेफ्रिजरेंट के लिए केंद्र स्थापित करने के लिए हस्ताक्षर किए गए थे. जबकि चौथा समझौता कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत गणराज्य की सरकार और डेनमार्क साम्राज्य की सरकार के बीच एक संयुक्त आशय पत्र था.
शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं थीं भारत
दरअसल फ्रेडरिक्सन शनिवार सुबह भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनकी आगवानी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हैदराबाद हाऊस में वार्ता स्थल पर दोनों पीएम की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि भारत और डेनमार्क के बीच हरित सामरिक गठजोड़ को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का द्विपक्षीय संवाद के लिए स्वागत किया.