Headlines
Loading...
देवरिया: सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत, दाह संस्कार में होने जा रहे थे शामिल

देवरिया: सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत, दाह संस्कार में होने जा रहे थे शामिल

देवरिया ।  जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के पटनवा पुल पर बुधवार की सुबह चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में शोक व्याप्त है।

रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के मदिरापाली खास गांव के शिक्षक शारदा यादव (60) कोटवां मोड़ पर निजी विद्यालय में शिक्षक थे। बुधवार की सुबह वह बाइक से दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। पटनवा पुल मोड़ पर देवरिया से कसया की तरफ जा रहे डाक विभाग के वाहन की चपेट में आ गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। घर के लोग शव को लेकर अस्पताल वापस पहुंचे। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

पत्नी भगवानी देवी, बेटी मंजू, सरिता, पूर्णिमा, राजेश व अखिलेश का रो-रो कर बुरा हाल है। एसओ मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में शिक्षक शारदा यादव घायल हुए थे। उनकी मौत की सूचना मिली है। वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।