
UP news
कानपुर : DM की टीम-9 ने किया धमाल, 81 बेहाल, जानिए पूरा मामला
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर (DM Vishakh G Aiyyar) ने 9 अधिकारियों की एक टीम बनाकर एक साथ 9 विभागों के अफसर व कर्मचारियों की मौजूदगी का चेक कराने के लिए निर्देश दिए. चेकिंग में 81 अफसर ड्यूटी से नदारद मिले. सबसे ज्यादा बेसिक शिक्षा विभाग के 26 कर्मचारी गायब थे. डीएम ने सभी से स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया है.
बता दें कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम की ऑफिस उपस्थिति चेक की थी, अब कानपुर में जिलाधिकारी विशाख अय्यर के निर्देश पर सीडीओ कानपुर के नेतृत्व में 9 सदस्य टीम बनाई गई, जिसे 9 अलग-अलग विभागों में भेजा गया.
छापेमारी के दौरान 9 विभागों के 81 कर्मचारी नदारद मिले, जहां एक और जिलाधिकारी ने नदारद कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा, वहीं भविष्य के लिए हिदायत भी दी गई. जिलाधिकारी के सख्त तेवरों से विभाग में हड़कंप मच गया.
दरअसल जिलाधिकारी विशाख को कई दिनों से सूचना मिल रही थी की फरियादी कार्यालय जाते हैं तो कर्मचारी और अधिकारी वहां मौजूद नहीं रहते. जिलाधिकारी के निर्देश पर 9 सदस्य टीम ने डीआईओएस कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, बीएसए दफ्तर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दफ्तर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में छापेमारी की.
पता करने की कोशिश की गई कि कितने लोग समय पर ड्यूटी पर आते हैं और कितने लोग नहीं? डीआईओएस कार्यालय में 19, जिला पूर्ति कार्यालय में 15, बीएसए दफ्तर में 26 ,जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में दो, जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय में 13, जिला कार्यक्रम अधिकारी 6, कर्मचारी अधिकारी नदारद मिले. इन सभी को नोटिस दे दिया गया है और इन्हें 2 दिन के अंदर अपना जवाब भी दाखिल करना होगा, जिसके बाद से शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है और खासकर उन लोगों के बीच दहशत है, जो समय पर कार्यालय नहीं आते. और अक्सर कार्यालय से छुट्टी कर घर पर रहते हैं.