
UP news
कम बजट में पर्यटन का बेहतरीन विकल्प है दुधवा नेशनल पार्क, एक नवंबर से होगा ओपन; जानिए पूरी डिटेल
लखीमपुर । साल के घने जंगलों के बीच दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों को देखने का अनुभव अगर आप लेना चाहते हैैं तो उसका मौका आप के सामने है। प्रकृति के बीच रहने और घने जंगल की सुंदरता का आनंद उठाने का समय 13 दिन बाद से शुरू होने जा रहा है। दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का शुभारंभ पहली नवंबर को हो जाएगा। सुबह सात बजे विधि विधान से पर्यटन सत्र प्रारंभ किया जाएगा, जिसके बाद सैलानियों को जंगल में प्रवेश मिलेगा। पहले दिन जंगल भ्रमण नि:शुल्क रहता है। बंगाल टाइगर, गैैंडा, पांच तरह के हिरन व 450 से अधिक प्रजाति के पक्षियों को करीब से देखने की उम्मीद यहां पूरी हो सकती है। इसके अलावा साइबेरियन पक्षी, भालू, जंगली हाथियों के झुंड भी देखने को मिल सकते हैं।
दुधवा टाइगर रिजर्व में स्टे के लिए 14 बेहतरीन हट मौजूद हैं। पक्के हट गीजर, एसी आदि से परिपूर्ण हैं। इसके अलावा चार रेस्टहाउस भी हैं। यहां आने वाले सैलानियों को कैंटीन का बढिय़ा खाना भी परोसा जाता है। ठहरने के लिए 10 बेड की डोरमेट्री भी है।
दुधवा की हट की बुकिंग पूर्ण रूप से आनलाइन की जाती है। इसके लिए यूपीइकोटूरिज्म की आफिशियल वेबसाइट पर आपको एक लिंक मिल जाएगा। इसके अलावा आप दुधवा टाइगर रिजर्व की वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं। आफिशियल वेबसाइट पर जाकर हट की बुकिंग कराई जा सकती है। थारू हट दो व्यक्तियों के लिए तीन हजार रुपये व डोरमेट्री दस बेड की दस हजार रुपये का शुल्क है।(शुल्क में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है)।
जंगल भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये का फिक्स चार्ज है। रोड टैक्स 300 रुपये है। जिप्सी के 1450 रुपये और नेचर गाइड के 450 रुपये अलग से हैं। गैंडा पुनर्वास फेज में एक हाथी पर बैठकर जाने के लिए 600 रुपये हैं। हाथी पर अधिकतम चार लोग बैठ सकते हैं।