Business
EPFO Alert: इस ऐप के जरिए कर सकते हैं पीएफ के लिए क्लेम; पासबुक, UAN एक्टिवेट समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
EPFO Mobile App: अगर आप नौकरीपेशा हैं, और एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड स्कीम (EPF) के सब्सक्राइबर हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन पर भी PF अकाउंट की डिटेल्स को देख सकते हैं. इसे UMANG (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) ऐप पर चेक किया जा सकता है. यह ऐप भारत सरकार की ओर से है. इसे एंड्रॉयड पर गूगल प्ले स्टोर और आईफोन पर एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए EPF सब्सक्राइबर्स कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे पासबुक देखना, पीएफ के लिए क्लेम करना आदि. आइए जानते हैं कि उमंग ऐप पर आप पीएफ से जुड़ी कौन सी सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
• इस मोबाइल ऐप पर यूजर्स अपनी पीएफ पासबुक को देख सकते हैं.
• आप उमंग ऐप पर अपने पीएफ के लिए क्लेम भी कर सकते हैं.
• इसके साथ व्यक्ति पीएफ क्लेम के साथ उसे ऐप के जरिए ट्रैक भी कर सकता है.
• इस ऐप के जरिए व्यक्ति अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को भी एक्टिवेट भी कर सकता है.
• इसके जरिए स्मार्टफोन पर ही कोविड-19 से संबंधित क्लेम किया जा सकता है.
• इस मोबाइल ऐप पर फॉर्म 10C (स्कीम सर्टिफिकेट) भी उपलब्ध है.
• उमंग ऐप पर व्यक्ति अपने घर के नजदीकी EPFO दफ्तर को भी खोज सकता है.
• इसके अलावा व्यक्ति इसके जरिए एसएमएस और मिस्ड कॉल पर अकाउंट डिटेल्स भी हासिल कर सकता है.
• एंप्लॉयर उमंग ऐप के जरिए रेमिटेंस डिटेल्स हासिल कर सकता है.
• इसके साथ वह TRRN स्टेटस भी प्राप्त कर सकता है.
• पेंशनधारक इसके जरिए स्मार्टफोन पर ही अपनी पासबुक देख सकता है.
• इसके साथ वे पेंशन हासिल करने के लिए अपनी जीवन प्रमाण भी सब्मिट कर सकता है.
• पेंशनर अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) को भी डाउनलोड कर सकता है.
• उमंग ऐप के जरिए व्यक्ति आधार से अपने पीएफ अकाउंट को जोड़ सकता है.
• व्यक्ति इस ऐप के जरिए अपनी कोई शिकायत को रजिस्टर करा सकता है.
• वे इससे संबंधित रिमाइंडर भी भेज सकता है.
• इसके अलावा वह ऐप पर अपनी शिकायत का स्टेटस और फीडबैक भी देख सकता है.