Headlines
Loading...
इटावा : भगवंतपुर गांव में पेड़ से लटके पाए गए प्रेमी युगल के शव

इटावा : भगवंतपुर गांव में पेड़ से लटके पाए गए प्रेमी युगल के शव


इटावा । भगवंतपुर गांव में आम के पेड़ से रविवार की सुबह प्रेमी युगल के शव लटके पाए गए। दोनों के गले एक ही दुपट्टे से कसे हुए थे। मैनपुरी की रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा नाबालिग प्रेमिका एक दिन पहले ही अपने घर से निकली थी और अगले दिन की सुबह उसका शव प्रेमी के गांव में उसके साथ लटका देखा गया। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का मान रही है। लेकिन मौके पर प्रेमी युगल जिस हालत में मिले, उससे पुलिस हर पहलू से जांच करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दोनों पक्षों की तरफ से न तो किसी प्रकार का आरोप सामने आया है और न ही थाने में तहरीर दी गई है।

ग्रामीणों ने प्रेमी युगल के शव लटके होने की सूचना ग्राम प्रधान रमेश सिंह को दी थी। इसके बाद प्रधान की सूचना पर पहुंचे ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से शवों को नीचे उतारा। पेड़ से कुछ दूरी पर ही पुलिस को एक बाइक और बैग मिला। मृतकों की शिनाख्त भगवंतपुर गांव के सटरिग मिस्त्री 24 वर्षीय कुलदीप पाल पुत्र बलराम पाल और 15 वर्षीय राधिका पाल पुत्री राजपाल निवासी भोंढा थाना किशनी जनपद मैनपुरी के रूप में की गई। राजपाल ने बताया कि उनकी पुत्री राधिका कक्षा 9 की छात्रा थी। शनिवार को आधार कार्ड में संशोधन कराने की कहकर घर से निकली थी। उन्होंने प्रेम प्रसंग की बात से इन्कार किया है। वहीं मृतक युवक के स्वजन ने बताया कि कुलदीप हिमाचल में सटरिग का काम करता था। वह दो दिन पहले ही घर आया था। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से ही वह गांव से बाहर गया हुआ था। तब से उसको गांव में नहीं देखा गया था।

घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। फिर भी घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों में प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों देखने में बालिग लग रहे हैं। लड़की की उम्र 19 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है।