Headlines
Loading...
गाजियाबाद : जिले में कल आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, छह कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

गाजियाबाद : जिले में कल आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, छह कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल रविवार को जिले में रहेंगी। वह यहां छह कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर शनिवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने एसएसपी पवन कुमार, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में बैठक ली।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार सुबह करीब 10.55 बजे वह हेलीकाप्टर से सीआइएसएफ परिसर में उतरेंगी। यहां से सड़क मार्ग से साढ़े 11 बजे आइटीएस मोहन नगर में पहुंचकर चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। 181 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया जाएगा, जिसमें 81 में विभिन्न विश्वविद्यालय व 100 को प्रशासन विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं से कारपोरेट सोशल रेस्पोंसब्लिटी के तहत सुविधाएं विकसित कराएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट देंगी। इसके अलावा यहां गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का आयोजन भी होगा। इसके बाद राज्यपाल टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित करेंगी।

गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को भी कार्ड दिए जाएंगे। तीन बजे राज्यपाल डासना जेल पहुंचकर महिला कैदियों से बातचीत करेंगी। साढ़े चार बजे उनका काफिला दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचेगा। राज्यपाल वृद्धाश्रम का निरीक्षण और वहां रह रहे बुजुर्गो के साथ समय बिताएंगी। इसके बाद वह गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना होंगी। राज्यपाल के आगमन की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.भवतोष शंखधर, जिला कल्याण अधिकारी रजनीश दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।