UP news
गोंडा : दोपहर में ही प्रतिमा विसर्जन का दबाव देने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
( सांकेतिक तस्वीर )
गोंडा . जिले में मनकापुर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए दोपहर में ही दबाव बनाने पर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। एक तरफ पुलिस प्रशासन व उसके सहयोग में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महेश मोदनवाल तथा दूसरी तरफ नव युवकों की भीरी भीड़ बाजार में जमा हो गई।
प्रशासन के साथ पीस कमेटी की बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक बाजार की सभी दुर्गा प्रतिमाओं को बाजार से पूर्व वर्षों की भाति पूरे बाजार में घुमाने की जिद पर अड़ गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के जवान बैठक में तय हुए समय व मार्ग के मुताबिक विसर्जन कराने की जिद करने लगे। इसी बीच बाजार की सारी प्रतिमाएं रोक दी गईं। पुलिस प्रशासन व महेश मोदनवाल का विरोध होने लगा।
पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गई और भारी विरोध व भीड़ को देखते हुए विगत कई वर्षों से हो रहे आयोजन व रास्ते पर विसर्जन के लिए मौन स्वीकृत देकर एक बड़ा बवाल होने से बचा लिया। इस मौके पर एसआई राम प्रकाश यादव, एसएसआई बीडी पांडेय सहित भारी पुलिस बल पुरानी सब्जी मंडी तिराहे पर घंटों जमे रहे। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आनन्द सिंह,विशाल शर्मा,