Headlines
Loading...
यूपी में दिवाली से पहले कॉलेज टीचर्स के लिए खुशखबरी, अब बन सकेंगे प्रोफेसर

यूपी में दिवाली से पहले कॉलेज टीचर्स के लिए खुशखबरी, अब बन सकेंगे प्रोफेसर

लखनऊ । प्रदेश की योगी सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों एवं सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति करने का फैसला किया है। इससे लगभग 500 महाविद्यालयों के चार हजार से अधिक एसोसिएट प्रोफेसरों को लाभ होगा। वे कॅरियर एडवांसमेन्ट स्कीम के तहत प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर सकेंगे।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परामर्श कर महाविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोन्नति का फैसला लिया गया। इससे महाविद्यालय शिक्षकों को प्रोफेसर के पद के आधार पर विश्वविद्यालयों में कुलपति समेत अन्य उच्चतर संस्थाओं में प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्तियां प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।

शासनादेश जारी किए जाने की तिथि को एवं उसके बाद निर्धारित अर्हता पूरी करने वाले एसोसिएट प्रोफेसरों को इसका लाभ मिलेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि शिक्षक संगठनों के अनुरोध पर पूर्व में भी शिक्षकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।