Headlines
Loading...
गोरखपुर : नशे में धुत दबंगों ने पुलिसकर्मी को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

गोरखपुर : नशे में धुत दबंगों ने पुलिसकर्मी को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

गोरखपुर. जिले में दबंगो ने शनिवार देर रात को एक पुलिसकर्मी (UP Police Constable) को पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी के पिटाई की सूचना के बाद मौके पर सीओ सहित थाने की पुलिस पहुंच गई. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना चौरी चौरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में शराब के दुकान के पास का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे है. यह वीडियो देर रात का है. वीडियो वायरल होने के बाद चौरी चौरा के सीओ जगत राम कनौजिया व थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह मौके पर भारी फोर्स बल के साथ पहुंच गए.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात भर दबिश दिया है. पुलिस ने देर रात घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग में पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है. ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर दबंगो ने पुलिस की पिटाई क्यो किया. सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है. उसी के आधार पर जांच की जा रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.