Headlines
Loading...
भारत और यूरोपीय संघ ने की रणनीतिक साझीदारी की समीक्षा, कई अहम कदमों पर हुई चर्चा

भारत और यूरोपीय संघ ने की रणनीतिक साझीदारी की समीक्षा, कई अहम कदमों पर हुई चर्चा


नई दिल्ली ।विदेश मंत्रालय ने देर शाम मंगलवार को बताया कि भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच तीसरी रणनीतिक साझीदारी समीक्षा का 19 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में आयोजन किया गया। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने कोरोना महामारी से निपटने के तरीकों और अर्थव्यवस्था, समाज व लोगों पर इसके प्रभावों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बातचीत मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन, जैव-विविधता नुकसान व प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने में सहयोग और आगामी कोप-26 की सफलता में योगदान पर केंद्रित रही। भारत और ईयू ने संतुलित, महत्वाकांक्षी, व्यापक और परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते के लिए वार्ता बहाल करने संबंधी भारत और ईयू नेताओं के फैसले पर अमल के आगे के कदमों पर भी चर्चा की। साथ ही भारत-ईयू कनेक्टीविटी पार्टनरशिप के अमल के आगे के कदमों पर चर्चा की गई। इस पार्टनरशिप पर मई, 2021 में सहमति बनी थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि 8 मई 2021 को भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के मद्देनजर इस चर्चा में भारत और ईयू के सामरिक गठबंधन की समग्र समीक्षा की गई ।इससे पहले 8 मई 2021 की बैठक में भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की गई थी जिसका मागदर्शन ‘‘भारत-यूरोपीय संघ सामरिक गठबंधन : 2025 का खाका’’ करता है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस बैठक में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों, जैव विविधता नुकसान और प्रदूषण तथा आसन्न जलवायु सीओपी 26 की सफलता के लिये योगदान देने जैसे विषयों पर चर्चा की गई । विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ने संतुलित, महत्वाकांक्षी, समग्र और आपसी रूप से लाभप्रद कारोबार समझौते को लेकर वार्ता शुरू करने के दोनों पक्षों के नेताओं द्वारा लिये गए निर्णय पर अमल करने के अगले कदमों के बारे में चर्चा की । इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने पृथक निवेश संरक्षण समझौते पर बातचीत शुरू करने पर भी चर्चा की ।