Sports
IPL 2021: धोनी को मैच शुरू होने से पहले ही लग गई थी हार की भनक! खेल खत्म होने के बाद किया बड़ा खुलासा
IPL 2021 CSK VS RR : धोनी (Dhoni) हैं सब जानते हैं. कई बार अनहोनी को होनी किया है धोनी ने. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में हुई अनहोनी की भनक भी उन्हें लग गई थी. मैच के पहले ही उन्हें ये एहसास हो चला था कि नतीजा क्या हो सकता है. और, कुछ वैसा ही हुआ भी. धोनी ने इन बातों का खुलासा तब किया जब खेल खत्म हुआ. धोनी ने हालांकि कोशिश उस नतीजे को बदलने की खूब की पर कामयाबी नहीं मिली. 2 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मुकाबले में उनकी टीम को 15 गेंद पहले ही 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस बड़ी जीत के साथ राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें परवान चढ़ी हैं. वहीं CSK के प्लेऑफ के समीकरण पर इस हार का कोई खास असर नहीं पड़ा है, सिवाए इसके कि उनका रनरेट जरा सा कम हुआ है.
वैसे, जब CSK ने 190 रन का लक्ष्य राजस्थान को दिया था, तो शायद ही किसी ने उनकी जीत के बारे में सोचा भी होगा. लेकिन, वो पिच का मिजाज था, जिसने राजस्थान के बल्लेबाजों को विस्फोटक रूप अख्तियार कर हल्ला बोलने को ललचा दिया. धोनी पिच के उसी मूड को पहले ही पढ़ चुके थे. शायद इसीलिए उन्होंने खेल खत्म होने के बाद सबसे पहले ये बयान दिया कि, ” इस मैच का टॉस गंवाना सबसे बुरा रहा.”
धोनी ने कहा, ” हालांकि मैं राजस्थान की बल्लेबाजी को फुल क्रेडिट देना चाहता हूं. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. राजस्थान के लिए हमें इस पिच पर 250 रन बनाने चाहिए थे. ” धोनी ने खुद के ऐसा कहने की वजह भी बताई. और उनकी ये वजह पिच के मिजाज से जुड़ी रही. धोनी ने कहा कि, ” राजस्थान के बल्लेबाजी के वक्त पिच पर ओस थी, जिस वजह से गेंद बल्ले पर सही से आ रही थी और शॉट लगाना आसान था. लेकिन, शुरुआत में ऐसा नहीं था. शुरू-शुरू में गेंद रुक-रुक कर आ रही थी. ” धोनी ने शायद पिच के इसी मूड को भांप लिया था, जिस वजह से उन्होंने कहा कि टॉस गंवाना बुरा रहा.
यानी धोनी के मुताबिक कहीं ना कहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस के साथ ही मैच गंवा दिया था. धोनी ने राजस्थान की बैटिंग की तो तारीफ की ही साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी को भी सराहा.