Headlines
Loading...
IPL 2021, Qualifier 2: दिल्ली कैपिटल्स की केकेआर के आगे निकली हवा, फिर खिताब से चूकी

IPL 2021, Qualifier 2: दिल्ली कैपिटल्स की केकेआर के आगे निकली हवा, फिर खिताब से चूकी


IPL 2021, Qualifier 2 : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया. दिल्ली को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में जगह बना ली और अब 15 अक्टूबर को खिताबी मुकाबले में वो चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. शारजाह में खेले गए दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाए. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक गेंद पहले जीत हासिल की. कोलकाता को जीत के लिए अंतिम दो गेंद पर 6 रन चाहिए थे और राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.


कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल बने. वेंकटेश अय्यर ने इस अहम मुकाबले में 41 गेंदों में 55 रन बनाए. अपने अर्धशतक में वेंकटेश अय्यर ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 134.15 रहा. शारजाह की पिच पर ऐसा स्ट्राइक रेट सच में कमाल की बात है. वेंकटेश अय्यर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी की. यही साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ी और ये टीम एक बार फिर आईपीएल नहीं जीत सकी. वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. कोलकाता दोनों बार जब फाइनल में जगह बनाई थी तो उसने खिताब भी जीता था. कोलकाता ने 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.