Headlines
Loading...
मेरठ : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर ISKCON के भक्तों का बेगमपुल पर प्रदर्शन

मेरठ : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर ISKCON के भक्तों का बेगमपुल पर प्रदर्शन

मेरठ: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से अब देश में भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसी कड़ी में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉनशियस्नेस यानी इस्कॉन ने मेरठ के बेगमपुल पर प्रदर्शन किया. इस दौरान इस्कॉन के भक्तों ने हरिनाम कीर्तन करके अपना विरोध जताया. आज पूरे विश्व में लगभग 150 देशों में इस्कॉन सेंटर्स पर हिंदुओ के खिलाफ हो रहे हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया गया है.

इस्कॉन के प्रचारक रूपवान दास ने कहा कि, "आज पूरे विश्व में लगभग 150 देशों में यह विरोध प्रदर्शन किए गए. भक्त लोग जो कि शांति पूर्वक अपनी सेवा पूजा अर्चना करते हैं, उनके साथ इस तरह का हिंसात्मक व्यवहार करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि इस हिंसा को तुरंत रोका जाए. जिन लोगों ने यह अमानवीय कृत्य किया है, उनको कड़ा दंड दिया जाए."


बता दें कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान हिंदुओं के खिलाफ भारी हिंसा हुई थी. बांग्लादेश में 13 से 17 अक्टूबर के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. दुर्गा पंडाल तोड़े गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 60 से ज्यादा मकानों में तोड़फोड़ भी की गई. वहीं 20 मकानों को आग में झोंक दिया गया था. बताया जा रहा है कि हिंदुओं पर अब भी हमला किया जा रहा है.


बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा पर देश में प्रदर्शन किया गया हो. इससे पहले भी इस्कॉन ने कोलकाता समेत कई दूसरे जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके अलावा इस्कॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हिंसा को लेकर हस्तक्षेप की मांग भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस मामले पर सख्त कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं.