Headlines
Loading...
जौनपुर : पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, दोनों एक ही गांव के निवासी

जौनपुर : पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, दोनों एक ही गांव के निवासी

जौनपुर । जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल का संदिग्ध अवस्था में शव पेड़ से लटके मिले। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। सूचना पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में यह बात सामने आई कि दोनों के बीच डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक बार घर से फरार भी हो चुके थे।

दोनों के शव एक साथ मिलने से घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। गांव के लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।  घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी युवक (20) और युवती (18) के बीच लगभग डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 

शुक्रवार सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों का शव बबूल के पेड़ की डाली पर दो साड़ी के सहारे लटका देखा तो शोर मचाया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाया। साथ ही घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।