
UP news
झाँसी : बेसिक विद्यालयों के बच्चों को अभी तक नहीं मिली यूनिफॉर्म
झाँसी : बेसिक स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मौजा व सर्दियों में स्वेटर दिया जाता है। गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद सरकार ने अभिभावकों से ही यूनिफॉर्म आदि की खरीद कराने का निर्णय लिया। बैंक खाते में धनराशि नहीं पहुँच पाने से यूनिफॉर्म समय से वितरित नहीं हो पायी और सर्दी की दस्तक देने के बाद भी अभी स्वेटर मिलने में और देरी होना तय है। यह प्रक्रिया पहली बार शुरू होने से तकनीकि दिक्कतें अधिक आ रही हैं।
बेसिक स्कूल के बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म, बैग, स्वेटर उपलब्ध कराया जाता है। स्कूल खुलते ही यूनिफॉर्म दिये जाते हैं, ताकि बच्चे ड्रेस पहनकर आएं। इसके बाद बैग, जूता-मौजा दिया जाता है और सर्दी के पहले स्वेटर उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए केन्द्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान तथा राज्य सरकार राज्य योजना से धनराशि आवण्टित करता है। पिछले वर्षो में स्कूल ड्रेस व स्वेटर की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने पर सरकार ने अब खरीद की जिम्मेदारी अभिभावकों को दी है। अभी तक खरीद स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबन्ध समिति के माध्यम से करायी जाती थी। कई विद्यालयों में स्कूल की बनी-बनायी ड्रेस का वितरण किया जाता था, जबकि शासन के निर्देश हैं हर बच्चे को ड्रेस सिलवाई जाए। इसी को देखते हुए इस बार सरकार ने अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशि पहुँचाने की व्यवस्था करने को कहा, लेकिन तकनीकि दिक्कतों के चलते इस प्रक्रिया में देरी हो रही है।